शर्मा ने आगे बताया, ‘गैंग ने पाया कि रवनीत कैसे भी पैसे कमाना चाहती है, इसे देखते हुए 2014 में उसे शहर के बड़े बिल्डर के पास भेजा गया। बाद में रेप का आरोप लगाते हुए बिल्डर को ब्लैकमेल कर 1.20 करोड़ रुपए ऐंठे गए। इस डील के लिए रवनीत को 30 लाख रुपए की बड़ी रकम मिली।’
गैंग डॉक्टरों, इंजिनियरों और बिल्डरों को अपना निशाना बनाता था। फरवरी 2016 में रवनीत ने अपने प्रेमी रोहित से शादी कर ली, उस वक्त तक वह एक करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे कमा चुकी थी और करीब 6 पुरुषों को ब्लैकमेल कर चुकी थी।
शादी के बाद रवनीत ने सेक्स रैकेट से नाता खत्म कर लिया क्योंकि वह सामान्य जीवन जीना चाहती थी, उसका पति भी नहीं जानता था कि उसने इतने पैसे कैसे कमाए। वह पति को महंगे गिफ्ट्स देकर उसके परिवारवालों को बताना चाहती थी कि वह अच्छा पैसा कमाती है।