यूं तो पाकिस्तान में नमूनों की कोई कमी नहीं। अगर आपको लगता है कि वहां की जनता ही कम दिमाग है तो आप ग़लत सोचते हैं क्योंकि आम आदमी ही नहीं वहाँ की आला कमान भी एमकाना हरकतों से बाज़ नहीं आती। इन्सानों पर बस नहीं चलता तो अब जानवरों की जा लेनी शुरू कर दी और दलील भी क्या पेश की, यात्रियों की सुरक्षा। भला एक बात बताइये एक मासूम बकरी की जान लेकर यात्रियों को कैसे सुरक्शित किया जा सकता है।

1 2 3
No more articles