दरअसल पाकिस्तान में फ्रांस निर्मित एटीआर-42 विमानों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। विमानों को बुरी नजर से बचाने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) ने विमान के उड़ान भरने से पहले हवाईपट्टी पर ही काले बकरे की बलि दी। सात दिसंबर को विमान हादसे के बाद एटीआर-42 की आवाजाही रोक दी गई थी।