यहां पूरे दिन में तीन बार होता है सूर्योदय और सूर्यास्त । जब सूर्योदय होता है तो दिन होता है और जब सूर्यास्त होता है तो रात होती है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कहीं पूरे दिन में तीन बार सूर्योदय होता हो। लेकिन एक जगह ऐसी भी जहां हर दिन तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त होता है। यहां पर पूरे दिन में तीन बार सूर्योदय होता है। हमारे दिन की शुरुआत ही सूर्योदय से होती है। सुबह होते ही हम पूरी स्फूर्ति के साथ अपने दैनिक कार्य निपटाने में लग जाते हैं वहीं शाम होते-होते हमारे कार्र्यों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया ग्रह ढूंढ निकाला है जिसका वजन बृहस्पति ग्रह के द्रव्यमान से चौगुना है। जानकारी के अनुसार यह पृथ्वी से 340 प्रकाशवर्ष दूरी पर स्थित है। इस ग्रह पर तीन बार सुबह होती है और दिन बार रात होती है। ऐसे में एक दिन में यहां तीन बार सूरज निकलता है और ढलता है।