ये है भूतों का किला सुनाई देती है टूटती चूड़ियों की आवाजें । हमारे देश में आज भी बहुत सी ऐसी जगहे है जो रहस्मय बनी हुई है तो आइए आज हम आपको बताते है राजस्थान के भानगढ़ के बारे में जहां कहा जाता है कि यहां आज भी टूटती चूड़ियों की आवाजें सुनाई देती हैं। वहीं राजस्थान की कई वीरान इमारतें ऐसी हैं जिनके किस्से आम जन लोगों में डर का भाव जगाते हैं। कहा जाता है कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती बेहद खूबसूरत थी। देश के कोने-कोने के राजकुमार उनसे विवाह करने के इच्छुक थे। तभी एक तांत्रिक की बुरी नजर राजकुमारी पर पड़ी। उस समय उनकी उम्र 18 साल ही थी।
लेकिन किसी कारणवश उस तांत्रिक की मौत हो गई, लेकिन मरते हुए उसने श्राप दिया कि इस किले में रहने वाले सभी लोग जल्दी ही मर जाएंगे और ताउम्र उनकी आत्मां एं इस किले में भटकती रहेंगी। किले से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं जिनमें यहां आने वाले लोगों को चिल्लाता तांत्रिक, मदद के लिए गुहार लगाती महिला और टूटती चूड़ियों की आवाज सुनाई देती है।