ये है बौनों का गांव, नही जा सकते है लंबे लोग । आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारें में बताने जा रहें है जिसे बौनों का गांव कहा जाता है। यहां की लगभग आधी आबादी बौनी है। पिछले 60 सालों से वैज्ञानिक इस गांव के निवासियों में बौनेपन का कारण ढूंढ रहें हैं, पर आज तक कोई इसका ठोस कारण ढूंढ़ नहीं पाया है। यह कहानी है चीन के शिचुआन प्रांत के दूर दराज इलाके में मौजूद गांव यांग्सी की।
माना जाता है कि, 60 साल पहले इस गांव के भी अधिकांश लोग साधारण कद-काठी के होते थे पर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यहां के बच्चों के कद बढऩा रूक गया। आज इस गांव की 50 फीसदी आबादी की लंबाई 2 फीट 1 इंच से लेकर 3 फीट 10 इंच के बीच है और यह गांव बौनों के गांव के रूप में मशहूर हो गया है।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि 1951 में बौनेपन का पहला केस सामने आया था। उस साल गांव में एक खतरनाक बीमारी फैल गई थी और उसके बाद से ही गांव के लोग अजीबोगरीब हालात से जूझ रहें हैं। तब से इस गांव के बच्चों की 5 से 7 साल की उम्र के बाद ही लंबाई रूक जाती है और वे कई अन्य शारीरिक असमर्थता के शिकार भी हो जाते हैं।