जीतने के बाद ये बोल गए ट्रम्प , अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के कुछ ही मिनटों बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सपोर्टर्स को संबोधित किया। बतौर प्रेसीडेंट इलेक्ट दिए अपने पहले भाषण में ट्रम्प ने कहा कि अब अमेरिका की बेहतरी का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बना हूं और यह समय हम सबके लिए एकजुट होने का है। सभी पार्टियों के साथ मिलकर मैं काम करूंगा और हमें अमेरिका का सपना पूरा करना है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्वर्ग में बैठे अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगा जो मुझ आज देख रहे हैं। मैं अपने परिवार और अमेरिकी सिक्रेट सर्विस को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। मुझे अमेरिका को आगे ले जाने के लिए सभी का साथ चाहिए
1 2