पाकिस्तान की महिलाएं है गैस से परेशान, पति ले रहें है तलाक । इन दिनों पाकिस्तान में एक खास वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक हो रहा है। जिसका कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे। इन दिनों पाकिस्तान के शहरों की गैस पाईपलाइनों में प्रेशर कम आता है। इस कारण महिलाएं समय पर खाना नहीं पका पाती हैं और शौहर उन्हें तलाक दे देते हैं। पाकिस्तान के सांसद ताहिरा औरंगजेब के मुताबिक, मुल्क में रसोई गैस की किल्लत है और इस कारण तलाक के मामले बढ़ रहे हैं।
डॉन न्यूज के मुताबिक, संसद में इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत जमियत-उलेमा-इस्लाम-फजल की नेता नईमा किश्वर खान ने की। उन्होंने कहा, गैस की किल्लत से लोगों की रसोई में समय पर खाना नहीं बन पा रहा है। मियां-बीवी में झगड़े हो रहे हैं और परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
1 2