बहस के बाद पेट्रोलियम और नेचुरल रिसोर्स मिनिस्टर शाहिद खाकन अब्बासी ने अपने जवाब में कहा कि सरकार लोगों की दिक्कतों से वाकिफ है और इसे हल करने की कोशिश में लगी है। उनके मुताबिक, हम ईरान-पाकिस्तान पाइपलाइन पर काम कर रहे हैं। लेकिन यह तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक इंटरनेशनल कम्युनिटी की इजाजत नहीं मिल जाती है। हमने कई राज्यों में गैस प्रोडक्शन में इजाफा किया है।
सरकार को यह समस्या जल्द दूर करनी चाहिए। रसोई गैस की इस कमी का मुद्दा पाकिस्तान की संसद में छाया है। खासतौर पर महिला सांसद इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।
1 2