नोटबंदी के बाद कैसे बचाएं टैक्स, जानिए तरीके , पिछले कुछ दिनों से लोग पुराने नोट बदलने या घर पर रखे पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों में भीड़ जुटाए हुए हैं। लोगों को इस समय सबसे ज्यादा चिंता इनकम टैक्स विभाग के शिकंजे में फंसने की है। यह सच है कि इस वक्त हर बैंक अकाउंट पर सरकार की नजर है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि अकाउंट में पैसा जमा करने और नोट बदलने में आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
सेविंग्स अकाउंट में आपको 10 लाख रुपए से ज्यादा न तो जमा करना चाहिए और न ही एक्सचेंज करवाना चाहिए। 10 लाख रुपए की रकम बड़ी होती है। इससे ज्यादा की राशि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की स्क्रूटनी में आ सकती है।सैलेरीड क्लास, हाउसवाइफ या छोटे सर्विस प्रोवाइडर्स अगर अपने अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा करवाते हैं या एक लाख रुपए के पुराने नोट बदल कर नए नोट लेते हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। अगर आप बैंक में 50000 या एक लाख रुपए जमा करवा रहे हैं तो आप मर्चा 2016 तक और मार्च 2017 का रिटर्न जरूर भरें। मार्च 2016 का रिटर्न अब भी भरा जा सकता है। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं और बैंक में एक या दो लाख रुपए जमा करते हैं तो इनकम टैक्स विभाग की नजर में आ सकते हैं।