ये है वो शख्स जिसने ताजमहल भी बेच दिया था।आज से पहले इस देश में किसी ठग की मूर्ति नहीं लगी होगी।आपने मिस्टर नटवरलाल का नाम सुना है? यहां हम फिल्म के नटवरलाल की बात नहीं कर रहे बल्कि हम असली वाले नटवरलाल की बात कर रहे हैं । इस ठग ने ना जाने किस किस चीज को बेच दिया । यहां तक की ताजमहल को एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार बेच चुका है।चलिए हम आपको आज इस ठग के बारे में कुछ बताते हैं ।मिथलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ “नटवरलाल” ने अपनी ज़िन्दगी में कई ऐसे काम किए जिन्हें करने के बारे में एक आम चोर सोच भी नहीं सकता। इन्होंने एक से एक बड़े बिज़नेसमैन को बेवक़ूफ़ बनाया है।
ये कई जगहों और लोगों को बेच चुके हैं। इन्होंने कईयों को करोड़ों की चपत लगाई है और तो और ये भागने में बहुत माहिर थे। भाग-मिल्खा-भाग भी इनसे इनसेक्योर होते होंगे। पढ़ लीजिए इनके कारनामे जिन्हें पढ़कर आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी रह जाएंगे।नटवरलाल ने बकायदा वकालत की पढ़ाई की थी और ये एक प्रोफेशनल वकील थे पर ये ठगने के बिज़नेस में इसलिए कूद पड़े क्योंकि अचानक ही इन्हें ये एहसास हुआ कि ये लोगों के दस्तख़त हूबहू कॉपी कर सकते हैं।
आगे पढ़िए-