दुनिया को दहलाने निकले आईएसआईएस का कैसे हुआ जन्म! आईएसआईएस आतंकी संगठन ने अभी तक ना जाने कितने ही बेगुनाहों की जिंदगी ले ली होगी। आए दिन इस आतंकी संगठन का कहर देखने को मिल ही जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर यह आतंकी संगठन बना कैसे। आज हम आपको इस खुखार आतंकी संगठन के बारे में बताएंगे। आज हम आपको आतंक की उस तस्वीर से आपको रू-ब-रू करवाएंगे जिसे शायद ही आप जानते हो।
साल 2016 में इराक के मोसुल में उस जंग की तैयारी शुरू हो गई जिसका इंतज़ार पूरी दुनिया को था और इस जंग का मकसद भी साफ था, मोसुल को आज़ाद करवाना। 17 अक्टूबर 2016 को सुबह की पहली किरण के साथ इराक फौज का पहला जत्था इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आईएसआईएस के आका अबू-बकर-अल-बगदादी और उसके गुर्गों के चंगुल से आज़ाद करवाने के लिए कूच किया।
सिर्फ इराक की सेना ने मोसुल के दक्षिण से और कुर्दों की पेशमर्गा आर्मी ने मोसुल के पूरब से आईएस के आतंकवादियों पर हमला कर दिया। इस साझा आपरेशन में इराकी फौज के 30,000 सैनिक, कुर्दों की पेशमरगा सेना के 4000 सैनिक और अमेरिका की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना के 7,500 सैनिक शामिल थे।