दिवाली पर उल्लुओं की आई शामत, जानिए क्यों

दिवाली पर उल्लुओं की आई शामत

दिवाली पर उल्लुओं की आई शामत, जानिए क्यों । दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार माना जाता है। लेकिन इन दिनों अंधविश्वास के चक्कर में कई लोग धनवान बनने की चाहत में दिवाली की रात उल्लुओं की बलि चढ़ाते हैं। जिसके चलते भारत में उल्लुओं के शिकार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। दीपावली जैसे जैसे करीब आती जाती है, तथाकथित तांत्रिक अपनी साधना को फलीभूत करने के लिए तेजी से काम शुरू कर देते है।

अंधविश्वास की वजह से आजकल कुछ लोग उल्लुओं की जान के पीछे पड़े हैं। जिस कारण दीपावली में पटना में भी उल्लुओं की मांग बढ़ गई है। हालांकि चोरी-छिपे इसे बेचा जा रहा है। तांत्रिक दीपावली के दौरान उल्लू के हर अंग का अपनी ‘तंत्र क्रिया’ में प्रयोग करते हैं।

1 2
No more articles