क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार, जानिए वजह। भारत में त्यौहार की वजह से रौनक लग गई है । दीपावली तो हर कोई धूमधाम से मनाता है लेकिन इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है । धनतेरस पर हर कोई घर में कुछ ना कुछ तो नया सामान लाता है । लेकिन क्या आपको पता है कि धनतेरस क्यो मानते है और धनतेरस की शुरुआत कैसे हुई थी ? जानिए हमारी इस खबर से क्यो शुरु हुआ धनतेरस मनाना । एक समय भगवान विष्णु मृत्युलोक में विचरण करने के लिए आ रहे थे तब लक्ष्मीजी ने भी उनसे साथ चलने का आग्रह किया । तब विष्णु जी ने कहा कि यदि मैं जो बात कहूं तुम अगर वैसा ही मानो तो फिर चलो ।
तब लक्ष्मीजी और भगवान विष्णु के साथ भूमंडल पर आ गईं । कुछ देर बाद एक जगह पर पहुंच कर भगवान विष्णु ने लक्ष्मीजी से कहा कि जब तक मैं न आऊं तुम यहां ठहरो । मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं, तुम उधर मत आना । विष्णुजी के जाने पर लक्ष्मी के मन में कौतुहल जागा कि आखिर दक्षिण दिशा में ऐसा क्या रहस्य है, जो मुझे मना किया गया है और भगवान स्वयं चले गए । लक्ष्मीजी से रहा न गया और जैसे ही भगवान आगे बढ़े लक्ष्मी भी पीछे-पीछे चल दी और कुछ ही आगे जाने पर उन्हें सरसों का एक खेत दिखाई दिया जिसमें खूब फूल लगे थे ।
आगे पढ़िए-