मिलिए ब्राज़ील के हल्क से जो बनाना चाहता है एक अजीब रिकॉर्ड

3915622700000578-3821224-segato_pictured_said_some_people_give_him_strange_looks_in_the_s-a-50_1475579686183

ब्राज़ील की सड़कों पर निर्माण कामगार वाल्दीर सिगातों, 48, को हर कोई ‘ही मैन’ या ‘हल्क’ के नाम से जानता है।वाल्दीर अपनी बॉडी की वजह से खूब चर्चा में हैं।

वाल्दीर ने पिछले पांच सालों से अपने हाथों में इंजेक्शन लगा-लगाकर अपने मसल्स 12 से 23 इंच तक कर लिए हैं। उनके बाइसेप्स इतने ज्यादा फूल गए हैं कि सब उन्हे ‘हल्क’ कहकर पुकारते हैं। लेकिन वाल्दीर अपने बाइसेप्स 27 इंच तक करना चाहते हैं।

391561bc00000578-3821224-segato_injects_himself_with_synthol_which_is_made_up_of_85_per_c-a-54_1475579686349

वाल्दीर अपने बाइसेप्स में सिन्थोल के इंजेक्शन्स लगाते हैं जो, 85 % तेल, 7.5 %  लीडोकाइन और 7.5 % एल्कोहॉल से बना है। 

1 2
No more articles