ब्राज़ील की सड़कों पर निर्माण कामगार वाल्दीर सिगातों, 48, को हर कोई ‘ही मैन’ या ‘हल्क’ के नाम से जानता है।वाल्दीर अपनी बॉडी की वजह से खूब चर्चा में हैं।
वाल्दीर ने पिछले पांच सालों से अपने हाथों में इंजेक्शन लगा-लगाकर अपने मसल्स 12 से 23 इंच तक कर लिए हैं। उनके बाइसेप्स इतने ज्यादा फूल गए हैं कि सब उन्हे ‘हल्क’ कहकर पुकारते हैं। लेकिन वाल्दीर अपने बाइसेप्स 27 इंच तक करना चाहते हैं।
वाल्दीर अपने बाइसेप्स में सिन्थोल के इंजेक्शन्स लगाते हैं जो, 85 % तेल, 7.5 % लीडोकाइन और 7.5 % एल्कोहॉल से बना है।
1 2