
source
कहीं देखी है दुनिया की विशाल 3डी प्रिंटिंग मशीन! जैसा की हम सब जानते है कि हर बड़ी चीज हमेशा बेहतर नही होती, लेकिन जब बात 3डी प्रिंटिंग की आती है और वो भी एक विशाल आकार के 3 डी प्रिंटिंग मशीनों की तो इस बात को नजरअंदाज करना मुश्किल है।
यही कारण है आज हम आपके लिए दुनिया के सबसे विशाल 3 डी प्रिंटिंग मशीनों को लेकर आए है जिसे देखकर आपकी आंखे हटाए नही हटेगी। ये 3 डी प्रिंटिंग मशीन बड़ी से बड़ी परियोजनाओं कितने बेहतरीन तरीके से करती है यह तो आपको इस वीडियो को देखने के बाद पता चलेगा। यू तो दुनियाभर में कई 3 डी प्रिंटिग मशीनें है लेकिन इन मशीनों को खास बनाता है इनका बेहतरीन सुक्षम काम करने करने का तरीका।
1 2