आज कल महिलाएं पूरे विश्व में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। लेकिन अगर मूत्र विसर्जन की बात आए तो शायद यहां थोड़ा अलग होता है। लेकिन एक देश ऐसा है जहां महिलाओं को भी खड़े होकर टॉयलेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सुनने में यह बात एक दम वाहियात लगती है लेकिन यह सच है। आइये जानते हैं कि कहां हो रहा है ऐसा।
दरअसल ऑस्ट्रिया की ग्रीन पार्टी का एक स्थानीय गुट यहां की महिलाओं को खड़े होकर टॉयलेट करने की ट्रेनिंग देगा। इसके लिए पार्टी ने एक स्पेशल मीटिंग बुलाने का फैसला किया है। ग्रीन पार्टी अक्सर सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वुमेन्स ब्रेकफास्ट का आयोजन करती रही है। पार्टी की अगली मीटिंग में गंदे पब्लिक टॉयलेट में महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करने की तरकीब सिखाई जाने की बात की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, अगले हफ्ते शनिवार को ऐसी ही एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस मीटिंग में पेशाब से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा। पार्टी के मुताबिक, वह महिलाओं को यह सिखाएगी कि किस तरह संगीत महोत्सवों, खेल आयोजनों और इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान खड़े होकर पेशाब किया जाए।
ग्रीन पार्टी ने कहा है कि महिलाएं गंदे सार्वजनिक शौचालयों में भी इस तरीके का इस्तेमाल कर पेशाब कर सकती हैं और परेशानी से बच सकती हैं। बैठक के आयोजकों का कहना है कि महिलाओं को यह निर्देश दिया जाएगा कि वे किस तरह आसान तरीके से ऐसे उपकरण बना सकती हैं जिनकी मदद से उनके लिए खड़े होकर पेशाब करना मुमकिन हो सकेगा।