ऐसा ठहाका लगाया इस महिला ने कि इसके गर्दन की हड्डी ही टूट गई , कहते हैं, हंसने से इंसान का स्वास्थ्य ठीक रहता है और तनाव दूर हो जाता है, लेकिन यहां रहने ली एक महिला को हंसना ही भारी पड़ गया। ऑफिस में सहकर्मी के सुनाए चुटकुले पर जैसे ही वह हंसी, उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई।
उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत देखकर हैरत में पड़ गए, क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला नहीं देखा था। इससे भी ज्यादा हैरानी उन्हें तब हुई जब उस महिला ने बताया कि पांच साल पहले भी उसकी गर्दन टूटी थी, वह भी छींकने के कारण।
तब उसके सिर में ड्रिल करके रॉड लगाई गई थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी की जा सके। उन्हें ठीक होने में 14 हफ्ते लगे थे। यह जानकर डॉक्टरों ने उन्हें हंसते और छींकते वक्त सतर्क रहने के लिए कहा है।