यहां पर मुद्रा का घटता हुआ मूल्य लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। यहां पर कैश संभालने की दिक्कत को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। एक स्थानीय कैफे के मालिक ने बताया कि करीब 90 प्रतिशत बिजनेस में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट से होता है। बड़े व्यापारियों ने भले ही इलेक्ट्रॉनिक और डिजीटल सिस्टम को अपना लिया है मगर छोटे दुकानदारों के लिए ये अभी असंभव है।
कराकस में अखबार, सिगरेट और खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि शाम तक उसका पूरा प्लास्टिक बैग नोटों से भर जाता है। इस प्लास्टिक के बैग में करीब 100,000 बोलीवर्स होते हैं। इसमें ज्यादातर 10, 20, 50 और 100 बोलीवर्स शामिल होते हैं। वेनेजुएला में अपराध का दर दुनिया में सबसे ज्यादा है और ऐसे में इतना कैश रखना खतरे से खाली नहीं है। दुकानदार ने बताया कि वो कभी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता चाहे वो अपने स्कूटर पर हो चाहे किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जा रहा हो।