पहाड़ चढ़ना यूं तो कोई बच्चों का खेल नहीं है। लेकिन कहते हैं न दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। अगर आपके इरादे बुलंद हैं तो आप बड़े से बड़े पहाड़ को तोड़ भी सकते हो और उस पर चढ़ भी सकते हो। एडम स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और हाल ही में उन्होंने फ्री क्लाइंबिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 23 साल के एडम ऑन्ड्रा ने आठ दिनों में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे बनाने में लोगों ने महीनों लगा दिए।
कैलिफोर्निया के योशिमिते नेशनल पार्क की डॉन वॉल पर एडम ने सिर्फ 8 दिनों में अपनी चढ़ाई पूरी की। 14 नवंबर को उन्होंने 90 डिग्री ऊंची पहाड़ी पर चढ़ाई शुरू की थी जिसे उन्होंने 21 नवंबर को पूरा कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के केविन जोर्गेनसन और टॉमी काल्डवेल के नाम था। दोनों ने डॉन वॉल पर 19 दिनों में फ्री क्लाइंबिंग कर उसे पूरा किया था।