‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की डैमोक्रेटिक नेशन कमिटी, हिलेरी के कैंपेन चेयरमैन जॉन पोडेस्टा और कई अन्य के ई-मेल हैक किए।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया आकलन में इस बात का पता चला है कि रूस हिलेरी के खिलाफ ट्रंप की मदद कर रहा था।हालांकि इस मामले में ट्रंप की टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव एरिक सुल्ज ने कहा कि चुनाव अभियान में रूसी हस्तक्षेप की हद जानने के लिए संसद की ओर से बार-बार की जा रही मांग के बीच ओबामा ने इस सप्ताह के आरंभ में समीक्षा का आदेश दिया। खबरो के मुताबिक, पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने टाइम पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रूस ने हस्तक्षेप किया था। मैं इस बात पर यकीन नहीं करता।’

1 2
No more articles