कार के सामने आ गया था बच्चा, ट्रैफिक पुलिस ने जान की परवाह किए बगैर बचाया उसे , सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने एक बच्चे की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाल दी। सड़क पर दौड़ रहे बच्चे के लिए वह चलती कार के सामने आ गया।

अगर उसने एक पल की भी देर की होती तो बच्चा कार के नीचे आ सकता था। यही नहीं सोशल मीडिया पर बच्चे की मां की बेवकूफी पर भी लोगों को गुस्सा आया। यूजर्स के मुताबिक बच्चे को दौड़ता हुआ देखने के बाद भी वह गाड़ी को पटकने की बजाए स्टैंड पर लगा रही थी।

चीन में हुई इस घटना का वीडियो काफी देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़के के किनारे कुछ ट्रैफिक हवलदार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। सड़क के बीच में एक महिला अपने टू-व्हीलर पर आती है और सिग्नल पर आकर रुक जाती है। महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी था और जैसे ही वह अपनी गाड़ी खड़ी करती है आगे खड़ा बच्चा उतरकर चल पड़ता है। महिला अपनी गाड़ी स्टैंड पर लगाने लगती है। इतने में बच्चा सड़क के दूसरी तरफ दौड़ने लगता है और इतने में एक पुलिसवाले की नजर बच्चे पर पड़ती है। वह बिना पल गंवाए उसे बचाने दौड़ पड़ता है और वह यह भी चिंता नहीं करता है कि उसकी जान खतरे में पड़ सकती है। वह बचाने दौड़ता है और चलती कार के सामने आ जाता है लेकिन बच्चे को बचा लेता है और उसकी मां को सौंप देता है।

No more articles