इस शहर में 912 लोगों ने किया था एक साथ सुसाइड । आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं गुयाना के जोंसटाउन में हुई एक घटना के बारे में जिसमें हर तरफ लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थी। अमेरिकी इतिहास में जिम जोंस का नाम उस एक घटना से जुड़ा है, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। कम्युनिस्ट विचारधारा वाला जिम जोंस खुद को मसीहा बताता था। उसने 1956 में पीपल्स टेंपल नाम से एक चर्च बनाया था, जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। देखते ही देखते कई लोग टीम की बातों से प्रभावित होकर उनके फॉलोवर बन गए।
इंडियाना से जिम ने अपना चर्च कैलिफोर्निया के रेडवुड वैली में शिफ्ट किया। उनके विचार अमेरिकी सरकार से अलग थे, इस वजह से उन्होंने सबसे दूर जाकर साउथ अमेरिका के गुयाना में अपने फॉलोवर्स के साथ बसने का फैसला किया।
1 2