‘सेल्फी’ शब्द के अविष्कार से भी बहुत पहले से अमेरीका का ये शख्स रोजाना अपनी सेल्फी ले रहा है। इस शख्स का नाम कार्ल बैडन जो कि पिछले 30 सालो से लगातार गर दिन अपनी सेल्फी क्लिक करता है। उसने इसकी शुरूआत अपनी साधारण ब्लैक ऐंड वाइट फोटो से की थी। 30 साल से चल रहा उसका ये रोजाना सेल्फी का सिलसिला आज भी कायम है।
गुरुवार को अपनी रोजाना सेल्फी लिए जाने के 30 साल पूरे होने के बाद कार्ल ने कहा कि उसका अभी यह सिलसिला रोके जाने का कोई इरादा नहीं है। कार्ल बॉस्टन कॉलेज के प्रफेसर है। मृत्युदर और उम्र बढ़ने संबंधी स्टार्क चिंतन से उन्हें रोजाना सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया है। कार्ल के इस कारनामे के बाद उन्हें ‘फादर ऑफ द सेल्फी’ कहा जाने लगा है।
1 2