आजकल सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की बातें खूब वायरल हो रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बाते हैं जो वायरल है। मामला अमेरिका के पेनसेल्वेनिया का है। दरअसल लामया नाम की एक मुस्लिम लड़की ने अपने पिता से बातचीत में हिजाब हटाने को लेकर सवाल किया।

इससे पहले लामया को किसी ने कहा था कि अगर वह अपने पिता से इस बारे में बातचीत करेगी तो वह गुस्से से लाल हो जाएंगे। जिसके बाद लामया ने सोचा कि वह अपने पिता से इस बारे में जरूर बात करेगी।

बेटी ने पिता से पूछा, वह हिजाब छोड़ना चाहती है, तो पिता ने दिया ये जवाब, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जब उसने अपने पिता से हिजाब को लेकर सवाल किया तो उसके पिता ने कहा, ”प्यारी बेटी, इसका फैसला करना मेरा काम नहीं है. यह फैसला करना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं है। अगर तुम ऐसा करने का सोचती हो तो करो, मैं तुम्हारा समर्थन करुंगा।” हालांकि पिता के जवाब के बाद लायमा ने साफ किया कि उसका हिजाब उतारने का कोई इरादा नहीं है।

 

 

बाप-बेटी के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कुछ लोगों ने लायमा के पिता की तारिफ की तो कुछ ने कहा कि हर किसी को ऐसा पिता नहीं मिलता है।

 

No more articles