आजकल सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की बातें खूब वायरल हो रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बाते हैं जो वायरल है। मामला अमेरिका के पेनसेल्वेनिया का है। दरअसल लामया नाम की एक मुस्लिम लड़की ने अपने पिता से बातचीत में हिजाब हटाने को लेकर सवाल किया।
इससे पहले लामया को किसी ने कहा था कि अगर वह अपने पिता से इस बारे में बातचीत करेगी तो वह गुस्से से लाल हो जाएंगे। जिसके बाद लामया ने सोचा कि वह अपने पिता से इस बारे में जरूर बात करेगी।
जब उसने अपने पिता से हिजाब को लेकर सवाल किया तो उसके पिता ने कहा, ”प्यारी बेटी, इसका फैसला करना मेरा काम नहीं है. यह फैसला करना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं है। अगर तुम ऐसा करने का सोचती हो तो करो, मैं तुम्हारा समर्थन करुंगा।” हालांकि पिता के जवाब के बाद लायमा ने साफ किया कि उसका हिजाब उतारने का कोई इरादा नहीं है।
@lxmyaa @Air_Rick_Ahh Your dads response got me tearing up a bit the kind of parent I hope to be.
— CeenDee (@Ur_Sweet_Melody) April 15, 2017
Since this is a mentality a lot of you seem to have pic.twitter.com/CQn5L8zibS
— l a m y a a (@lxmyaa) April 15, 2017
बाप-बेटी के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कुछ लोगों ने लायमा के पिता की तारिफ की तो कुछ ने कहा कि हर किसी को ऐसा पिता नहीं मिलता है।