लेकिन कंपनी का दावा है कि इससे एक सेकंड में 30 से 40 मच्छर मारे जाएंगे। वैसे, लेसर किरणों से मच्छरों को मारने वाले उपकरण पहले भी बनाए गए हैं जिनका टेबल या किसी जगह पर रखकर उपयोग किया जा सके। लेकिन आपको बता दें कि इस तरह इधर-उधर घूमते हुए मच्छर मारने वाला रोबोट पहली दफा बनाया जा सका है।