कई बार रिश्तों में ऐसा दौर आता है जहां प्यार कम होने लगता है और इसकी वजह होती है असुरक्षा। मुसीबत तब होती है जब ये समझ नहीं आता कि असुरक्षा की भावना किस वजह से पनप रही है। यहाँ हम कुछ वजहें बता रहे है जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि कहीं आप भी तो इस दौर से नहीं गुजर रहे है। क्या आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे बेहतर दिखता है। ऐसे में भी असुरक्षा सी आती है। क्योंकि इससे भय हो जाता है कि कहीं किसी और खूबसूरत इंसान की वजह से आपको रिजेक्ट ना कर दिया जाए। कई बार अच्छे खासे रिश्ते के खराब होने की वजह बन जाता है पैसा। अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा कमाता है तो हो सकता है कि आपके अंदर या उनके अंदर आए बदलाव की वजह पैसा है।
इसे भी पढ़िए – गंजेपन से पाना है छुटकारा तो ऐसे करें शैंपू का इस्तेमाल
इससे एक तरह की असुरक्षा की भावना पैदा होती है। क्या पार्टनर आपसे शिकायत करने लगा है कि आप उतना समय नहीं देते जितना पहले देते थे। इसकी वजह हो सकती है ज्यादा पैसा कमाने की चाह। अगर आपकी और पार्टनर की सोशल लाइफ में बहुत अंतर है तो भी ऐसी असुरक्षा सी हो जाती है। अगर पार्टनर देर रात मे पार्टियां करता है, कई लोगों के साथ मिलना जुलना है और आप इन सब से दूर रहते हैं तो ऐसे मे असुरक्षा महसूस करना संभव है। किन्हीं खास वजहों से या फिर कई बार कुछ घटनाओं की वजह से भरोसा आहत हो तो काफी समय तक असुरक्षा हमारे मन में घर कर जाती है। ऐसे में खुलकर बात करने से ही परेशानियां दूर होंगी।