पमुक्कले, तुर्की
तुर्की के पमुक्कले में स्तिथ यह जगह अपने आप में एक अजूबा है। यह प्राकर्तिक गर्म पानी के झरने यहां पर हज़ारो सालो से है। इन झरनो के पानी में स्तिथ खनिजों के बाहरी हवा के संपर्क में आने से कैल्शियम कार्बोनेट बनता है जो की हज़ारो सालो से इन झरनो के किनारो पर जमा हो रहा है। इन हॉट स्प्रिंग्स में पानी का तापमान 37 डिग्री से 100 डिग्री के बीच रहता है।