इसी तरह फिर धीरे-धीरे ये गांव लोन विलेज के रूप में विकसित होता गया 1970 से 80 के दशक में डीएम रह चुके पूर्व आईएएस एसएस पांगती कहते है कि गंगी गांव की अपनी अर्थव्यवस्था है। टिरी जिले का गंगी गांव के लोग प्राचीन समय में केदारघाटी, गंगोत्री और तिब्बत के साथ व्यापार करते थे। गंगी गांव के प्रधान नैन सिंह कहते है कि वे भेड़ पालन, आलू, चौलाई और राजमा को बेचने के बाद जो धनराशि बचाते हैं, उसे ही 2 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे देते हैं।