कनाडा में रहने वाली एवेलिन मूरे जब 4 महीने की थी तब उनकी रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर निकला था। एवेलिन के माता-पिता के लिए यह बात एक ऐसा सदमा था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाए लेकिन फिर भी उन्होने अपनी नन्ही सी बच्ची के लिए किया कुछ ऐसा जिसे जानकर आपका दिल भर आएगा।
एवेलिन की रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर पता चलते ही उसकी कीमो थेरेपी हुई जिसके आठ राउंड्स हुए। लेकिन शायद एवेलिन के इलाज में काफी देर हो चुकी थी क्योंकि ट्यूमर की वजह से एवेलिन की बाहों के नीचे लकवा मार गया था यानि उसकी बाहों के नीचे का हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था।
अपनी बेटी की यह दशा देखकर एवेलिन के माता-पिता ने अपनी बच्ची के लिए एक खास व्हीलचेयर बनाई। यह व्हीलचेयर किचन कटिंग बोर्ड, बम्बू चेयर और बच्चों की बाइक के टायर्स से बनाई गई है, जिसकी कीमत है 100 डॉलर। यह व्हीलचेयर खास एवेलिन के माता-पिता ने उसके लिए बनाई ताकि वो भी चल फिर सके।
अब एवेलिन इसी व्हीलचेयर की मदद से चलती है और घूमती हैं।