सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक आर्मी चीफ ने

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक आर्मी चीफ ने ISI प्रमुख को पद से हटाया । पाक में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार देर रात अचानक देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को हटा दिया। 29 सितंबर को भारत की ओर से की गई सर्जिक ल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए शर्मनाक थी। इसके बाद पाकिस्तान के खुफिया तंत्रों और प्रभाव पर भी सवाल उठाए गए थे।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही लगातार ऐसी अफवाहें चल रही थी कि आईएसआई प्रमुख को बदला जाएगा। उन्होंने बड़ी फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर कई अहम बदलाव किए। उन्होंने नवंबर 2014 में पद संभाला था। आमतौर पर यह नियुक्ति तीन साल के लिए होती है। ‘डॉन’ अखबार में छपी खबर के बाद जनरल अख्तर विवादों में घिर गए थे।

1 2
No more articles