ब्राजील में ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब महज चंद दिनों बाद अगस्त के पहले सप्ताह में ओलंपिक खेल शुरू हो जाएंगे। लेकिन ब्राजील में इस प्रतियोगिता को कराए जाने पर काफी विवाद भी रहा है। अधिकतर ब्राजीलियन लोगों का मानना है कि ओलंपिक खेलों से ब्राजील को जितना फायदा नहीं होगा उससे ज्यादा नुकसान होगा। खैर, तमाम विरोधों के बावजूद भी ब्राजील में ये प्रतियोगिता हो रही है। फिलहाल ब्राजील में ओलंपिक मशाल की यात्रा निकाली गई है जो 21 अप्रैल को ग्रीस से शुरू होकर 5 अगस्त को रियो डी जेनेरियो तक लगातार जारी रहेगी। लेकिन ब्राजील के 300 शहरों से गुजरने के दौरान इस ओलंपिक मशाल के साथ भी कई हादसे हो रहे हैं। पहले इस यात्रा के बीच में एक बाघ के आने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसकी हत्या का मामला थमा ही नहीं था कि एक और घटना ने इस मशाल यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल साओ पाउलो शहर के ग्वारूलहॉस इलाके से गुजर रहे इस मशाल को एक अज्ञात व्यक्ति ने छीनने की कोशिश की।
ये घटना उस वक्त घटी जब एक महिला मशाल लेकर सलगादो फिल्हो एवेन्यू से गुजर रही थी तभी भीड़ में पीछे खड़ा एक व्यक्ति महिला की तरफ मशाल छीनने के लिए बढ़ा। लेकिन मशाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे ओलंपिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन इस घटना ने ब्राजील की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठा दिए हैं।