women_fliting

रिपोर्ट के लेखकों का कहना है कि 43 फीसद हाई स्कूल के युवा और युवा कॉलेज छात्रों ने माना कि उन्हें अवांछित यौन अनुभव का शिकार होना पड़ा और इनमें से 95 फीसद का कहना था कि ऐसे मामलों में हमलावर जान पहचान वाली युवतियां, महिलाएं थीं। फ्रेंच का कहना था कि आमतौर पर पुरुषों के यौन अत्याचार को कभी भी अध्ययन का विषय नहीं बनाया जाता है। फ्रेंच के शोध में कहा गया है कि 18 फीसदी लोगों ने माना कि उनके साथ शारीरिक तौर पर जबर्दस्ती की गई जबकि 31 फीसदी का मानना था कि उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए मौखिक रूप से दबाव डाला गया था।

आगे कि स्लाइड में पढ़िए क्यों करती है लडकियां ऐसा

1 2 3
No more articles