बिल ऑफ राइट्स-ये किसी अमरीकी नागरिक को मिलने वाले संवैधानिक अधिकार से जुड़ा है।
ब्ल्यू स्टेट-ये अमरीका के वो राज्य हैं जो आम तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट करते हैं।
कैपिटॉल-अमरीकी संसद को कैपिटॉल भी कहा जाता है। अमरीकी संसद दो सदनों से मिलकर बनती है। पहला है निचला सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव और दूसरा है ऊपरी सदन या सीनेट।
कॉकस-ये पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की ऐसी बैठक होती है, जिसमें वो ये तय करते हैं कि पार्टी के भीतर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में से किसका समर्थन करना है।