बैटलग्राउंड स्टेट (निर्णायक भूमिका निभानेवाले राज्य)- अमरीका 50 राज्यों से मिलकर बना है। इनमें से ज़्यादातर राज्यों का झुकाव देश के दो प्रमुख दलों- रिपब्लिकन या डेमोक्रैट की तरफ होता है। मगर कुछ राज्य ऐसे हैं जो हर चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनौती बनते हैं। आख़िरी वक़्त तक वहां ये साफ नहीं होता कि वो किस उम्मीदवार के साथ जाएंगे। ऐतिहासिक रूप से फ्लोरिडा, ओहायो और पेंसिल्वेनिया राज्य अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में बैटलग्राउंड स्टेट कहे जाते हैं।
बेलवेदर स्टेट (भेड़चाल वाले राज्य)- ये वो राज्य हैं जो आमतौर पर जीतने वाले उम्मीदवार के साथ जाते हैं। माना ये जाता है अमरीका के ये सूबे, पूरे देश की राय की रहनुमाई करते हैं। ये जिस उम्मीदवार के साथ होते हैं, उसकी जीत कमोबेश तय होती है।