आलम ने दुनिया से अपील की है कि, ‘रोहिंग्या समुदाय के लोगों की व्यथा पर ध्यान दें।’ उन्होंने सीएनएन को बताया,’हमारे गांव में, हेलिकॉप्टर्स ने हम पर गोलियां बरसाईं। म्यांमार के सैनिकों ने हमारे ऊपर गोलियां दागी। मेरे दादा और दादी को जिंदा जला दिया। हमारे पूरे गांव को सेना ने आग लगा दी। कुछ नहीं बचा। जब मैं यह फोटो देखता हूं तो मर जाने को दिल करता है। इस दुनिया में रहने का कोई मतलब नहीं है।’
आलम ने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया को यह बात बताना चाहता हूं। म्यांमार की सरकार को और वक्त नहीं दिया जाना चाहिए। अगर आप कार्रवाई करने में देर करेंगे तो वो सभी लोग रोहिंग्या समुदाय के लोगों को मार डालेंगे।’