101 साल की भारतीय महिला धावक ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में भारत की महिला धावक मन कौर ने 100 मीटर रेस में ये मेडल जीता है। कौर ने एक मिनट 14 सेकंड्स में यह दूरी तय की। न्यू जीलैंड के ऑकलैंड शहर में ये स्पर्धा आयोजित की गई थी।
25,000 प्रतिभागियों वाली इस स्पर्धा में 100 या उससे अधिक उम्र की कैटिगिरी में मन कौर अकेली धावक थीं। न्यू जीलैंड के मीडिया में ‘चंडीगढ़ का आश्चर्य’ कही जा रहीं मन कौर के लिए इस स्पर्धा में भाग लेना ही सबसे बड़ा लक्ष्य था। पंजाबी दुभाषिए के जरिए मन कौर ने कहा, ‘मैं इस रेस को एंजॉय किया और मैं बेहद खुश हूं। मैं अब भी दौड़ना जारी रखूंगी। अभी रूकने वाली नहीं हूं, फुलस्टॉप नहीं आया है।’ कौर ने 8 वर्ष पहले 93 साल की उम्र में ऐथलेटिक्स में भागीदारी शुरू की थी।
मन कौर को उनके बेटे ने गुरदेव सिंह ने इंटरनैशनल मास्टर्स सर्किट से जुड़ने का सुझाव दिया था। इससे पहले उनका खेलों को प्रति कोई अनुभव नहीं था। मेडिकल चेक-अप में ऑल क्लियर घोषित किए जाने के बाद कौर ने अपने बेटे के साथ अब तक दुनिया भर में एक दर्जन के करीब स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है। अपने मेडलों की संख्या को 20 तक पहुंचाने के लिए कौर ऑकलैंड में 200 मीटर रेस, दो किलोग्राम गोला फेंक और 400 ग्राम भाल फेंक स्पर्धा में भी हिस्सा लेना चाहती हैं।