ऐसा करने का इरादा यह था कि वे अपने कंपनी के पुरुषों को अनुभव करना चाहते थे कि स्तनों का होना महिलाओं के लिए किसी परेशानी से कम नही है। कम्पनी के सीईओ इग्नेस वैन का कहना है कि आप लॉन्जरी तो आकार के हिसाब से बड़ी-छोटी कर देते हैं, लेकिन उसके लिए व्यवहारिक तौर पर आपको कोई अंदाज़ा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने इसके अनुभव बताने भी शुरू कर दिए हैं, किसी ने कंधे में दर्द की शिकायत बताई है तो किसी को अतिरिक्त वजन के चलते पीठ दर्द ने शिकार बना लिया है।
1 2