एन्किलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस नाम की इस बीमारी का सीधा ताल्लुक रीढ़ की हड्डी से है। इस रोग में रीढ़ की हड्डी में सूजन आ जाती है। स्पॉन्डिलाइटिस दो यूनानी शब्द ‘स्पॉन्डिल’ तथा ‘आइटिस’ से मिलकर बना है। स्पॉन्डिल का अर्थ है कशेरुका ‘वर्टिब्रा’ तथा ‘आइटिस’ का अर्थ सूजन होता है। यान की कशेरुका या वर्टिब्रा (रीढ़ की हड्डी) में सूजन की समस्या को ही स्पॉन्डिलाइटिस कहा जाता है। इसमें पीड़ित को गर्दन को दाएं- बाएं और ऊपर-नीचे करने में काफी दर्द होता है।