जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की नोकझोक अब सोशल मीडिया तक पहुंच गयी है। दोनों एक दूसरे की फोटोज पर ट्वीट कर रहे हैं।
दोनों के ब्रेकअप के बाद सेलेना ने बीबर पर कई बार धोखा देने का आरोप लगाया है। बीबर ने अपने प्रशंसकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी कथित नई प्रेमिका सोफिया रिची पर लगातार टिप्पणी बंद करने को कहा था।

source
उनकी इस नाराजगी के बाद 14 अगस्त को बीबर और सेलेना के बीच तकरार हो गई थी।इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोमेज ने उनसे 17 वर्षीय मॉडल की तस्वीर लगाना बंद करने और अपने प्रशंसकों को दोष देने से बचने को कहा था। सेलेना ने हटाए गए पोस्ट में लिखा था, ‘अगर आप इस नापसंदगी को झेल नहीं सकते तो आपको अपनी प्रेमिका की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। यह केवल आप दो लोगों के बीच विशेष होना चाहिए। इसे आप अपने प्रंशसकों के लिए पेश ना करें। वे आपको प्यार करते हैं।’

source
जस्टिन बीबर ने भी इस ट्विटर वॉर के बाद अपने फेंस को धमकी देते हुए कह दिया की अगर ये हेट कमेंट बंद नहीं हुए तो वो अपना अकाउंट डिलीट कर देंगे।