ब्राज़ील में कैदियों के साथ हैवानियत, क़लम कर दिए सिर

brazil-17-10-2016-1476708752_storyimage

ब्राज़ील में एक जेल में दो विरोधी गुटों के बीच हुई झड़प में कई कैदियों की मौत हो गई। यह घटना रोरैमा राज्य की राजधानी बोआ विस्ता की जेल का है।

सुदूर उत्तरी ब्राजील की एक जेल में दो विरोधी गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 18 कैदियों की मौत हो गई। मारे गए कैदियों में से सात के सिर क़लम कर दिए गए थे और छह की जलने से मौत हुई। एग्रीकोला दे मॉन्ते क्रिस्तो जेल की एक शाखा के कैदियों के कल दूसरी शाखा में घुसने के चलते यह खूनी संघर्ष शुरू हुआ था।

दंगे के दौरान जेल में मौजूद एक कैदी की पत्नी ने ‘जी…1’ को बताया कि कैदी चाकूओं और डंडों से लैस थे। रोरैमा राज्य के न्याय सचिव उजील कास्त्रो ने बताया कि यह लड़ाई आगंतुकों और कैदियों के मिलने जुलने के समय हुई और कैदियों के करीब 100 परिजनों को थोड़ी देर के लिए बंधक भी बना लिया गया था।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो। 

1 2
No more articles