खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी की समर्थक बताने वाली गेल कहती हैं कि मैं हैरान थी कि मेरे पति बिल हर बात पर ट्रंप से सहमत थे। गेल कहती हैं, हम बहुत अलग-अलग इंसान हैं। मैं तर्क-वितर्क नहीं करना चाहती थी, न ही हम दोनों में से कोई खुद को बदलने वाला था। वह कहती हैं, जब चीजें 51 प्रतिशत अच्छी और 49 प्रतिशत बुरी हों तो रिश्ता कायम रखा जा सकता है। लेकिन, जब बात ट्रंप की आई तो मैं चुप नहीं रह पाईं। उन्होंने बताया कि बिल से उनकी मुलाकात 1980 में हुई थी, जब वे दोनों एक ही जेल में तैनात थे।

बता दें, समाचार एजेंसी रॉयटर्स और इप्सोस के एक हालिया सर्वे में पता चला था कि अमेरिका में 30 फीसदी लोगों ने अपने किसी निजी रिश्ते को सियासी मतभेदों के चलते खत्म कर लिया है। 16 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसके चलते किसी दोस्त या रिश्तेदार से बातचीत बंद कर दी।

1 2 3
No more articles