विनी ने आगे बताया इस सिलसिले में मैं डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी लेकिन वे भी मेरी मदद करने में नाकाम रहे थे। इसी लिए अब मैं सर्जरी के द्वारा ऐसा करना चाहता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सेक्स बदलवा कर महिला बनने की कोशिश कर रहा हूं। मैं न मेल हूं और न कोई फीमेल। मुझे यकीन है कि मैं अपने Sexual Organs के बिना भी आराम से रह सकता हूं।

कई ऑपरेशंस के बाद अब विनी को लगता है कि अब वे थोड़े परग्रही जैसे दिखने लगे हैं। उनका माथा बेहद चौड़ा है और उनकी आई ब्रो भी बिल्कुल नदारद है, शायद इसी के चलते वे बेहद अजीब दिखने लगे हैं। विनी जब टीएनजर थे तभी उन्हें ये एहसास हो गया था कि वे सामान्य नहीं है, ऐसे में अपने आपको अलग तरीके से दिखाने के लिए उन्हें कॉस्मैटिक सर्जरियों का सहारा लिया। विनी ने काफ़ी समय तक एक LGBT एक्टिविस्ट के तौर पर भी काम किया है।

वे मानते है कि गे, लेस्बियन या ट्रांसजेंडर या किसी भी तरह का व्यक्ति हो, उसे एक आम आदमी की तरह ज़िंदगी बिताने का पूरा हक है। वह कहते है, मैं जैसा महसूस करता हूं, वैसा ही बाहरी तौर पर भी बने रहना चाहता हूं। मैं लीक से हटकर चलने वाले लोगों के लिए प्रेरणा बनना चाहता हूं। लोगों को दुनिया के मिसफिट लोगों को लेबल करना बंद कर देना चाहिए।

1 2
No more articles