बचपन से लेकर आजतक यही सुना और पढ़ा है कि नर और मादा में बच्चे पैदा करने का काम मादा का होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे ब्रह्माण्ड में एक प्रजाति ऐसी भी है जिसमें मादा नहीं बल्कि नर बच्चे पैदा करता है। हालांकि यह बात थोड़ी सोचने वाली है लेकिन अगर आपको लग रहा है कि यह मेडिकल साइंस की वजह से संभव हो सका है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है यह एक नेचुरल प्रक्रिया है जिसके तहत समुद्री घोड़े एक ऐसी अकेली प्रजाति है जो बच्चों को पैदा करने का काम करते हैं।
जी हां समुद्र में पाया जाने वाला सी हॉर्स दुनिया का एक मात्र जीव है जो नर होकर बच्चे पैदा करने में सक्षम है। सी हॉर्स देखेन में घोड़े जैसा लगता है, लेकिन वास्तव में यह एक सुंदर सी मछली है। इसका वैज्ञानिक नाम हिप्पोकैम्पस है। इस मछली के दांत नहीं होते।