मैथ्यु दुनिया के सबसे खुश इंसान हैं, इस बात को साबित करने के लिए एक न्यूरोसाइंटिस्ट रिचर्ड डेविडसन ने मैथ्यु के सिर पर 256 सेंसर्स लगाए जब वो ध्यान कर रहे थे। न्यूरोसाइंटिस्ट को पता चला कि मैथ्यु के मस्तिष्क में गामा तरंगो के स्तर का उत्पाद होता है- जो चेतना, ध्यान, सीखने और स्मृति से जुड़े होते हैं-जो इससे पहले आज तक कभी भी वैज्ञानिक साहित्य में रिपोर्ट नहीं किया गया था।
स्कैन में यह भी सामने आया कि मैथ्यु के मस्तिष्क के बाएं प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में उनके दाएं कॉर्टैक्स की तुलना में अत्यधिक गतिविधियां है, जो उन्हे खुशी के लिए एक असामान्य रूप से बड़ी क्षमता और नकारात्मकता की ओर एक कम प्रवृत्ति की अनुमति देता है।
दुनिया का सबसे खुश भिक्षु मैथ्यू, अपनी लोकप्रियता और अपने उपनाम से सबसे ज़्यादा नाखुश रहते हैं। इसके लिए उन्होने दलाई लामा से अनुरोध किया कि कुछ दिनों के लिए वो गायब हो जाए ताकि लोग उन्हे भूल जाए। लेकिन दलाई लामा ने उन्हे समझाया कि अगर लोग तुम्हें सबसे खुश इंसान बनाना चाहते हैं, तो तुम सबसे खुश इंसान ही बनके रहो। आपको बता दें कि मैथ्यु रिकार्ड फ़्रांस के रहने वाले हैं और वो लेखक और फोटोग्राफर भी रह चुके हैं।