गूगल के इंटरव्यू में नहीं पूछे जाते 9 बकवास सवाल , अक्सर गूगल की जॉब की काफी चर्चा होती है। गूगल का वर्कप्लेस ही ऐसा है कि कई के लिए यहां काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। लेकिन गूगल में जॉब हासिल करना काफी कठिन काम है। इसकी हायरिंग प्रॉसेस काफी कठिन है। अगर आप गूगल में काम करने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अक्सर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजीबोगरीब सवालों को अब बैन कर दिया है। अगली स्लाइड्स में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही अजीब 9 सवाल, जरा बताइए तो इनके जवाब आपको पता हैं…
सिएटल शहर की सभी खिड़कियों को धोने के लिए आप कितना चार्ज करेंगे?
अगर एक व्यक्ति टेलिफोन के नंबरों को सिक्वेंस में डायल करे तो उन नबंरों से जुड़े अक्षरों से कौन सा संभावित शब्द/स्ट्रिंग्स बनेगा?
1 2