ऐसे शहर जहां नौकरी के साथ मिलती है मुफ्त रहने की सुविधा

मुफ्त
मिलेगी मुफ्त जमीन
प्रकृति की गोद में बसे मार्क्‍वेट शहर के वेस्‍टर्न एरिया में एक पूरा टाउन बसाने की कवायद चल रही है। ऐसे में यहां के बिल्‍डर यहां रहने के इच्‍छुक लोगों को मुफ्त में जमीन मुहैया करा रहे हैं। वहीं, क्लिंटन शहर में यहां की नगरपालिका की तरफ से जमीन उपल्‍बध कराई जा रही है।
हार्मनी, मिनिसोटा
न कोई नागरिकता का बंधन और न ही उम्र और इनकम की कोई तय सीमा। मिनिसोटा के हार्मनी शहर में रहना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद है।
छह लाख रुपए की छूट
आधुनिक सुविधाओं से लैस साउदर्न मिनिसोटा में अगर आप रहना पसंद करते हैं, तो सबसे पहले अपना घर यहां बनवाइए। घर बनाने में लगने वाले खर्च में यहां की सरकार की तरफ से करीब 6 लाख रुपए की छूट दी जाती है।

1 2
No more articles