फ्रांस। एक तरफ फ्रांस आतंकी हमले से जूझ रहा है। पूरी दुनिया में दुख है। 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन दूसरी तरफ दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS, फ़्रांस में हुए हमले का जश्न मना रहा है। ISIS का कहना है कि ये हमला उसके युद्ध मंत्री (minister of war) अबू ओमर अल शिशानी की मौत का बदला है। शिशानी की कुछ दिनों पहले इराक के खिलाफ़ लड़ते हुए मौत हो गई थी. अपने ट्विटर हैंडल पर ISIS ने लिखा है कि ‘ओ फ़्रांस!, तुम कभी सुकून से नहीं रह सकते’
गौरतलब है कि फ्रांस के नाइस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक घुसाने से कम से कम 77 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक को गोली मार दी। उप प्रधान सेबेस्टियन हम्बर्ट ने बताया कि ट्रक चालक भीड़ में करीब 100 मीटर तक ट्रक चलाता रहा। अन्य अधिकारियों ने घायलों की संख्या 100 से अधिक बताई है। हमलावर ने भीड़ पर गोलियां भी बरसाईं। ट्रक में से हथियार और ग्रेनेड बरामद किए गए।