आने वाले समय में चीन में रोबोट की संख्या में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन रोबोटिक्स सेवाओं पर 2020 तक करीब 59.4 अरब डॉलर खर्च करने वाला है। रोबोटिक्स बाजार के रूप में चीन 2020 में विश्व भर में रोबोटिक्स पर खर्च किए जाने वाले 30 प्रतिशत से अधिक का जिम्मेदार होगा।
आईडीसी वल्र्डवाइड रोबोटिक्स और एशिया पैसिफिक मैन्यूफैक्चरिंग के अनुसंधान निदेशक झैंग जिंगबिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘चीन विश्व स्तर पर रोबोटिक्स को अपनाने का नेतृत्व कर रहा है।’ ऐसे में अगले कुछ ही सालों में चीन में विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में रोबोट की मौजूदगी देखी जा सकती है।
सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार में माहिर अमेरिका की बाजार अनुसंधान, विश्लेषण और सलाहकार फर्म आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही थी। रिपोर्ट के अनुसार, विनिर्माण का चीन के रोबोटिक्स पर खर्च पर हावी होना जारी है।