क्रेसवेल ने कोर्ट से कहा कि इस कपल की शादी करने की योजना था और वे तीन बच्चे चाहते थे। वे कहती हैं ‘यह मेरा पूरा विश्वास है कि डेविस भी यही चाहते थे।’ क्रेसवेल के आवेदन को डेविस के पेरेंट्स जॉन और इओना ने पूरी तरह से समर्थन किया। डेविस की मौत के पहले यह कपल दो सालों से रिलेशनशिप में थे।
1 2